सिरमौर: हड्डियों को कंपा देने वाली ठंड में एक बाबा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार का ये वीडियो बताया जा रहा है. करीब 5 फिट की बर्फबारी में बाबा भोले शंकर का गुणगान करते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो: चूड़धार में बर्फ के बीच नंगे पांव भजन गा रहे 'बाबा जी' - चूड़धार में बाबा का वीडियो
चूड़धार में बाबा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. करीब 5 फिट की बर्फबारी में बाबा नंगे पांव शिरगुल महाराज के भजन गा रहे हैं.
डिजाइन फोटो
इसे भक्ति की शक्ति कहें या कोई चमत्कार, जिस ठंड में लोगों की सांसे जम जाती हैं पूरा शरीर जवाब देता है. वहां बाबा जी मस्ती में नंगे पांव शिरगुल महाराज के भजन गा रहे हैं. बता दें कि इन दिनों चूड़धार चोटी पर जमकर बर्फबारी हो रही है, लिहाजा प्रशासन ने आगामी मई महीने तक यात्रा के लिए प्रतिबंध लगाया है. ऐसे में बाबा जी प्रशासन के निर्देशों को दरकिनार कर खुद की मौजूदगी चोटी पर दर्ज करवाकर सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में बने हुए हैं.
Last Updated : Nov 30, 2019, 11:47 PM IST