सुंदरनगर/बिलासपुर: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में 26 साल की वेटनरी डॉक्टर से दुष्कर्म और मर्डर मामले की आग हजारों किलोमीटर दूर हिमाचल प्रदेश पहुंच गई है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में महिला डॉक्टर के गुनाहगारों को कड़ी सजा की मांग हो रही है.
वहीं, सोमवार को मंडी जिला के सुंदरनगर और बिलासपुर के घुमारवीं में स्कूली छात्रों ने अन्य सामाजिक संस्थाओं ने रैली निकालकर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. सुंदरनगर में स्कूली बच्चों और सामाजिक संस्थाओं ने अप्पर बैहली से धनोटु चौक होते हुए महादेव शिव मंदिर तक रोष रैली निकाली और महिला डॉक्टर के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
समाजसेवी ब्रह्मदास चौहान और स्कूली छात्राओं ने कहा कि जिस तरह महिला डॉक्टर को दुष्कर्म के बाद जला दिया गया. उसी तरह आरोपियों को भी जिंदा जला देना चाहिए. अगर जल्द इन हत्यारों को के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वह दिन भी दूर नहीं होगा की नारी शक्ति सड़कों पर उग्र आंदोलन करेगी.
वहीं, बिलासपुर के घुमारवीं कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन कर महिला डॉक्टर की नृशंस हत्या पर गुस्सा जाहिर करते हुए आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है. राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत सह-प्रमुख रजनीश ने अपने वक्तव्य में बताया इस प्रकार की घटना देश को शर्मशार करने वाली है. सरकार को एवं अन्य जिम्मेदार लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा की इस प्रकार की घटनाओं पर शीघ्र अति शीघ्र रोक लगे.