बड़सरःलगभग 9 महीने बाद हजारों लोगों को मिलेगी. मार्च महीने में भोटा राधास्वामी चेरीटेबल हॉस्पिटल को प्रशासन ने बनाया था कोविड सेंटर तबसे इलाज की सुविधा नहीं मिल रही थी. हजारों लोगों को अपना इलाज करवाने के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा था और महंगे दामों पर बाजार से दवाइयां बाजार से खरीदने पड़ रही थी. भोटा राधास्वामी हॉस्पिटल को कोविड सैंटर बनाए जाने के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए थे. तब जाकर कोविड सेंटर को राधास्वामी हॉस्पिटल भोटा हटाया गया.
3 जिले के लोगों को मिलती थी इलाज की सुविधा
भोटा राधास्वामी स्वामी हॉस्पिटल कोविड सेंटर को 19 तारीख शनिवार के दिन हमीरपुर आयुर्वेदिक शिफ्ट किया गया था. इसी राधास्वामी हॉस्पिटल में 3 जिले के लोगों हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिले के लोगों को इलाज की सुविधा मिलती थी. इस हॉस्पिटल में आखों के ऑपरेशन, पत्थरी के ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की स्पेशल टीम, पीजीआई हॉस्पिटल यह पहुंचती थी.
इसके अलावा एल्ट्रासाउंड, एक्स-रे की सुविधा यह मरीजों को मिलती थी और दवाइयां और खाना भी मरीजों को मुफ्त में मिलता था. इस हॉस्पिटल मे अमीर और गरीब क्न भेदभाव नहीं देखा जाता था. इस हॉस्पिटल मे रोजना 750 से 800 के बीच ओपीडी होती थी.