हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पड्डल मैदान बना 'देवलोक', देवालयों में पसरा सन्नाटा - ढोल नगाड़ों की थाप

पड्डल मैदान में मंडी शिवरात्रि मेले के दौरान देव बजंतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरा पड्डल मैदान देव धुनों से गूंज उठा.

art, musical competition
कला, वाद्य यंत्र प्रतियोगिता

By

Published : Feb 24, 2020, 3:46 PM IST

मंडी:पड्डल मैदान में मंडी शिवरात्रि मेले के दौरान देव बजंतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरा पड्डल मैदान देव धुनों से गूंज उठा. प्रतियोगिता में 120 वाद्य यंत्र वादकों ने हिस्सा लिया. इस बार शिवरात्रि मंडी मेले में 185 देवी-देवता पड्डल मैदान में पहुंचे हैं.

ये वादन प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी. पहले तीन स्थानों पर रहने वाले प्रताभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा. बता दें कि इन दिनों मंडी के देवी-देवता पड्डल मैदान में शिवरात्रि महोत्सव में पहुंचे हैं. सभी देवता देव माधोराय से मिलने पहुंचे हैं. देवताओं के मंडी प्रवास के बाद पूरी मंडी के देवालयों में सन्नाटा पसरा हुआ है. देवालयों में सात दिन तक घंटियां नहीं बजेंगी.

वीडियो.

अठारह करडू की सौह यानी अठारह करोड़ देवी देवता छोटी काशी में आपस में भव्य देव मिलन करके शक्तियां अर्जित करेंगे. सुबह-शाम देवधुनों से माहौल देवमय रहेगा. सात दिन तक मंडी में रहने के बाद देवी-देवता भगवान माधोराय के साथ मिलन करने के बाद अपने देवालयों की ओर प्रस्थान करेंगे.

ये भी पढ़ें:PM मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बिजली महादेव रोप-वे निर्माण की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details