हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सराहां कोविड हेल्थ सेंटर को लेकर न सेंकें राजनीतिक रोटियां : सांसद सुरेश कश्यप

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत सराहां सिविल अस्पताल को कोविड-19 हेल्थ सेंटर बनाए जाने पर सांसद सुरेश कश्यप ने इस मुद्दें पर राजनीतिक रोटियां न सेकने का आग्रह किया है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि सराहां सिविल अस्पताल में कोरोना मरीजों को एहतियातन अलग भवन में रखा गया है.

civil hospital sarahan
सराहां सिविल अस्पताल को कोविड-19 हेल्थ सेंटर बनाए जाने पर सांसद सुरेश कश्यप ने विपक्ष को दी सलाह

By

Published : May 17, 2020, 10:13 PM IST

Updated : May 17, 2020, 11:16 PM IST

नाहनः प्रदेश भर में जहां भी कोविड़-19 हेल्थ सेंटर बनाए जा रहे हैं, उन्हें लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच तनातनी जारी है.

अब पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत सराहां सिविल अस्पताल को कोविड-19 हेल्थ सेंटर बनाए जाने पर सांसद सुरेश कश्यप ने इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां न सेंकने का आग्रह किया है.

वीडियो रिपोर्ट

शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने विपक्ष का बिना नाम लिए इस गंभीर मुद्दे पर अपनी राजनीतिक रोटियां न सेकने की बात कही है. दरअसल हाल ही में पांवटा साहिब से कोरोना संक्रमित मां-बेटी को सराहां कोविड हेल्थ सेंटर में भेजा गया था.

इस पर विपक्ष ने सरकार सहित स्थानीय भाजपा नेताओं को घेरने का प्रयास किया. इसी मुद्दे पर सांसद सुरेश कश्यप ने पलटवार करते हुए कहा कि सराहां अस्पताल के भवन में कोविड हेल्थ सेंटर खोले जाने को मानवीय दृष्टिकोण से देखने की आवश्यकता है.

सांसद सुरेश कश्यप ने विपक्ष का बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग कोरोना को लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास कर रहे हैं.

डेडिकेटिट कोविड हेल्थ सेंटर सराहां में सुविधा दी गई है और उसको लेकर कुछ लोग भ्रातियां फैलाने का काम लोगों के बीच कर रहे हैं.

सांसद ने लोगों से आहवान किया कि वह इस मुद्दे पर फैलाई जा रही भ्रांतियों से बचें. सांसद सुरेश कश्यप ने विपक्ष को सलाह देते हुए कहा कि वह सरकार व प्रशासन का सहयोग करें, क्योंकि यह समय राजनीतिक रोटियां सेकने का नहीं है. राजनीति करने का बाद में समय मिल जाएंगा. इस समय केवल कोरोना से लड़ाई लड़ने और उसके हराने का समय है.

सांसद ने यह भी स्पष्ट किया कि सराहां सिविल अस्पताल में कोरोना मरीजों को एहतियातन अलग भवन में रखा गया है और अन्य बीमारियों से संबंधित मरीजों का ईलाज अस्पताल के अलग भवन में किया जा रहा है. ऐसे में किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है.

पढ़ेंःचाइना का बाजार बंद, हिमाचल के लहसुन पर देश सहित नेपाल और बांग्लादेश की नजर

Last Updated : May 17, 2020, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details