हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालका-शिमला फोरलेन में भूस्खलन की चपेट में आई JCB, चालक गंभीर रूप से घायल - भूस्खलन

कालका-शिमला फोरलेन के निर्माण के दौरान जेसीबी चालक भूस्खलन की चपेट में आ गया. करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jun 20, 2019, 9:54 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 10:08 PM IST

सोलन: कुमारहट्टी के साथ लगते बाड़ा गांव में फोरलेन निर्माण के लिए जा रही एक पोकलेन मशीन पर अचानक भारी मात्रा में मलबा गिर गया. घटना में मशीन चालक मलबे के नीचे दब गया. घटना की सूचना मिलने के बाद निर्माण कार्य में लगे अन्य लोगों व ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और चालक को बाहर निकाला.

घटनास्थल की तस्वीर

बता दें कि गुरूवार को कालका-शिमला फोरलेन के निर्माण के दौरान जेसीबी चालक भूस्खलन की चपेट में आ गया. ड्राइविंग सीट पर चालक के केवल पांव ही बाहर नजर आ रहे थे. शाम 6 बजे के करीब हुए इस हादसे में पुलिस ने बेहद ही त्वरित एक्शन लिया. खुद परवाणू के डीएसपी योगेश रोल्टा घटनास्थल पर पहुंच गए और तुरंत ही अग्निशमन कर्मियों के अलावा अन्य व्यवस्थाएं की गई.

वीडियो

पहले गैस कटर की मदद से जेसीबी का कैबिन काटा गया. इसके बाद बेहद ही सावधानी से चेन कुप्पी का इस्तेमाल करते हुए जेसीबी के कैबिन को बाहर की तरफ खींचा गया. करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में कांगड़ा की ज्वाली तहसील के रहने वाले जेसीबी चालक जसविन्द्र शर्मा पुत्र केवल कृष्ण को जीवित बाहर निकाला गया. एंबुलेंस को बुलाकर उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी धर्मपुर भेज दिया गया है.

मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम रोहित राठौर ने बताया कि आधे से ज्यादा मशीन का हिस्सा मलबे के नीचे दब गया था. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से चालक को 5000 रुपये फौरी राहत दे दी गई है.

Last Updated : Jun 20, 2019, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details