सोलन: कुमारहट्टी के साथ लगते बाड़ा गांव में फोरलेन निर्माण के लिए जा रही एक पोकलेन मशीन पर अचानक भारी मात्रा में मलबा गिर गया. घटना में मशीन चालक मलबे के नीचे दब गया. घटना की सूचना मिलने के बाद निर्माण कार्य में लगे अन्य लोगों व ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और चालक को बाहर निकाला.
बता दें कि गुरूवार को कालका-शिमला फोरलेन के निर्माण के दौरान जेसीबी चालक भूस्खलन की चपेट में आ गया. ड्राइविंग सीट पर चालक के केवल पांव ही बाहर नजर आ रहे थे. शाम 6 बजे के करीब हुए इस हादसे में पुलिस ने बेहद ही त्वरित एक्शन लिया. खुद परवाणू के डीएसपी योगेश रोल्टा घटनास्थल पर पहुंच गए और तुरंत ही अग्निशमन कर्मियों के अलावा अन्य व्यवस्थाएं की गई.