भोरंज/हमीरपुर:फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भोरंज में मुलाकात की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करने पहुंचे थे. क्षेत्र में जनसभा करने के बाद सीएम जयराम ठाकुर भोरंज विश्राम गृह में कुछ देर के लिए रुके थे और यहां पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने उनसे मुलाकात की.
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और सीएम जयराम ठाकुर की इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट कहा जा रहा है. इस दौरान जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे. महाराष्ट्र सरकार से लंबे विवाद के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुलकर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का समर्थन किया था.
आपको बता दें कि कंगना रनौत मंडी जिला के सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के भांबला के रहने वाली हैं. बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जारी विवाद के बीच में कंगना रनौत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बीच काफी तनातनी देखने को मिली थी. यहां तक कि महाराष्ट्र सरकार की नियंत्रण वाली बीएमसी ने कंगना रनौत के घर और ऑफिस पर बुलडोजर तक चला दिया था. इसके बाद देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में रैलियां भी निकाली थी. खुले मंच से बीजेपी नेताओं ने कंगना रनौत को समर्थन दिया था. हिमाचल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला स्तर पर प्रदर्शन भी किए थे. प्रदेश में हिमाचल की बेटी नाम से मुहिम भी चलाई गई थी.