पालमपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (CSIR) के 38वें स्थापना सप्ताह समारोह में एमएस टीम के माध्यम से ऑनलाइन प्रणाली प्रोटीन प्रसंस्कण केंद्र का उद्घाटन किया. इस दौरान टिशुकल्चर प्रयोगशाला एवं अत्याधुनिक बांस पौधशाला का शिलान्यास भी किया गया.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही 'हींग फोल्डर', आईएचबीटी की बांस संपदा और चाय जर्मप्लाजम पुस्तिका का विमोचन भी मुख्यमंत्री ने किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि आज जब पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ रही है. सीएसआईआर-आईएचबीटी के किए जा रहे योगदान के लिए के लिए आभार व्यक्त करते हैं.
सीएम ने कहा कि संस्थान न केवल परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करके प्रतिदिन 500 से ज्यादा कोविड टेस्ट कर रहा है, बल्कि टांडा, चंबा और हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को कोविड-19 परीक्षण के लिए आवश्यक उपकरण, सामग्रियों और प्रशिक्षण के माध्यम से सहयोग भी किया जा रहा.
संस्थान ने डब्ल्यूएचओ के दिशा निर्देशों के अनुसार अल्कोहल आधारित हैंड सेनिटाइजर, हर्बल साबुन की तकनीक विकसित की. स्थानीय उद्यमियों के माध्यम से व्यापक स्तर पर इसका उत्पादन करके लोगों तक उपलब्ध कराया.
मुख्यमंत्री ने कहा देश में पहली बार हींग की फसल को उगाने की शुरुआत की. यह फसल एक गेम चेंजर साबित होगी. हींग के अतिरिक्त केसर की खेती से प्रदेश के दूरदराज के इन क्षेत्रों में विकास के नए द्वार खुल रहे हैं. प्रदेश सरकार ने इन फसलों के लिए वित्तीय प्रावधान किया.