ऊना: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को भरवाईं रेस्ट हाउस पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और चिंतपूर्णी विधायक बलवीर चौधरी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने नागरिकता संशोधन कानून पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधा.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल नागरिकता देने के लिए है न कि छीनने के लिए. उन्होंने कहा कि इस बिल को लेकर किसी के मन में कोई संकोच नहीं होना चाहिए. नागरिकता संशोधन को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दल भ्रम और अफवाहें फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून उन लोगों के लिए दिया जा रहा है जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से प्रताड़ित होकर भारत आए हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2003 में मनमोहन सरकार ने राज्यसभा में कहा कि तीनों देशों के अल्पसंख्यक लोगों को नागरिकता दी जाए. साल2003 में ही कमेटी बनी और प्रणव मुखर्जी इसके अध्यक्ष थे. आज इन लोगों को सांप सूंघ गया है जो नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस को वोट बैंक की राजनीति तुष्टिकरण की राजनीति से ऊपर उठना चाहिए. देश के मुसलमान भाइयों का कांग्रेस ने केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया.