मंडी: बल्ह क्षेत्र के गलमा में रहने वाले 42 साल के सीआरपीएफ जवान तेजवंत सिंह ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में ड्यूटी के दौरान आत्महत्या कर ली. बताया गया है कि तेजवंत सिंह ने सर्विस राइफल से सिर में गोली मार ली.
जानकारी के अनुसार तेजवंत सिंह कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर घर आया था. 10 मई को घर से वापस फतेहगढ़ साहिब में सीआरपीएफ बटालियन लौटा. कोविड -19 के नियमों के तहत तेजवंत सिंह को बटालियन के क्वारंटीन सेंटर में भेजा गया. शुक्रवार साढ़े तीन बजे के करीब तेजवंत ने खुद को गोली मार ली. कमांडेंट हरमिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह साढ़े सात बजे बटालियन से सूचना मिली कि हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है .
खुदकुशी के कारणों का नहीं चला पता