कांगड़ाः जिला में सरकारी सीमेंट की बर्बादी थमने का नाम नहीं ले रही. कांगड़ा के उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत फारियां पंचायत के ठंगर में सड़क किनारे सरकारी सीमेंट की पत्थर बनी 12 बोरियों को फैंकने का मामला प्रकाश में आया है. पत्थर बनी सरकारी सीमेंट की बोरियों पर लोगों द्वारा सवाल उठाया जा रहा है कि यह सीमेंट किसका है और किसके द्वारा फेंका गया है. लोगों ने एसडीएम से मांग उठाई है कि इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए. कुछ समय पहले भी ज्वाली में सरकारी सीमेंट की बोरियां खराब हो गईं थीं तो वहीं नूरपुर में भी सरकारी सीमेंट खराब होने का मामला सामने आया था.
नहीं थम रही है सरकारी पैसे की बर्बादी, सड़क किनारे पड़ीं मिली सरकारी सीमेंट की बोरियां
सड़क किनारे सरकारी सीमेंट की पत्थर बनी मिली 12 बोरियों. इससे पहले भी ज्वाली और नूरपुर में भी सरकारी सीमेंट खराब होने का मामला सामने आ चुका है.
10 government cement sacks found on edge of the road in kangra
एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में आया है.इसके बारे में बीडीओ नगरोटा सूरियां को अवगत करवाया जाएगा व जांच करवाई जाएगी कि यह सीमेंट किसने फैंका है.दोषी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.