सोलन:आज जिला परिषद की बैठक का आयोजन किया (Zilla Parishad meeting in Solan)गया ,जिसमें सभी 17 वार्डों के सदस्यों ने भाग लिया ,लेकिन बैठक के दौरान जिला परिषद सदस्य इस बात की शिकायत करते हुए नजर आए कि फील्ड स्तर के अधिकारी उनके फोन नहीं उठाते, जिससे विकास कार्य धीमी गति से चल रहे है. वह इस बात से नाराज बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडीसी सोलन जफर इकबाल ने कहा कि विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए फील्ड स्तर के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करें.
उन्होंने कहा कि आज की बैठक में अधिकतर मुद्दे पानी सड़क जैसे कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को जल्द इन मुद्दों को सुलझाने के लिए कहा गया. एडीसी ने कहा कि जिस तरह से विकास कार्यों को पूरा करने के लिए अधिकारी फील्ड में जाकर विजिट करते ,उसकी जानकारी भी जनप्रतिनिधियों को दी जाए ,ताकि अधिकारियों को भी पेश आ रही समस्याओं के बारे में जनप्रतिनिधि अपने तरीके से उनका समाधान कर सके.