हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन: 8 जिला परिषद सदस्यों ने ली शपथ, डीसी ने नव निर्वाचितों से की ये अपील - पंचायती राज संस्थान सोलन

डीसी सोलन के सी चमन ने आज जिला परिषद सोलन के 17 में से 8 नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाई. इस मौके पर डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों में जिला परिषद सर्वोच्च है. उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्य विकास प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भागीदार है.

zila parishad oath ceremony in solan
सोलन में 8 जिला परिषद सदस्यों ने ली शपथ

By

Published : Jan 28, 2021, 7:06 PM IST

सोलनःडीसी सोलन के सी चमन ने आज जिला परिषद सोलन के 17 में से 8 नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को शपथ दिलाई. जिला परिषद सोलन के वार्ड नंबर 3 डूमेहर से आशा परिहार, वार्ड नंबर 5 सिरिनगर से लीला देवी ठाकुर, वार्ड नंबर 6 सलोगड़ा से मनोज वर्मा, वार्ड नंबर 7 सपरून से राजेंद्र सिंह, वार्ड नंबर 9 कसौली गढ़खल से रीना देवी, वार्ड नंबर 14 दभोटा से सुमन देवी, वार्ड नंबर 17 कुण्डलु जुखाड़ी से मुख्तियार कौर और वार्ड नंबर 13 मंझौली से सरबजीत कौर को शपथ दिलाई गई.

अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाएं विकास

इस मौके पर डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों में जिला परिषद सर्वोच्च है. उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्य विकास प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भागीदार है. उन्होंने जिला परिषद सदस्यों को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन की ओर से विकास प्रक्रिया में उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा.

वीडियो.

उन्होंने आशा जताई कि जिला परिषद सदस्य विभिन्न कल्याणकारी नीतियों के कार्यान्यवन में आम जन की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे. उन्होंने जिला परिषद सदस्यों से आग्रह किया कि वे विकास के लाभ को अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाएं.

1 फरवरी को होंगे अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव

जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए बैठक 1 फरवरी को जिला पंचायत कार्यालय सोलन के जिला परिषद हॉल में आयोजित की जाएगी. यदि इस बैठक में निर्धारित समय से 2 घंटे की अवधि में जिला परिषद सदस्यों का दो तिहाई बहुमत नहीं होता है, तो इस बैठक को स्थगित कर दिया जाएगा.

इस संबंध में आयोजित होने वाली अगली बैठक में कुल जिला परिषद सदस्यों का साधारण बहुमत ही चाहिए होगा. वहीं, जिन सदस्यों ने जिला परिषद की शपथ आज ग्रहण नहीं की, वे सदस्य 1 फरवरी से पूर्व उपायुक्त सोलन के कार्यालय में शपथ ले सकते हैं.

ये भी पढ़ेंःCM जयराम जल्द श्याम सरन नेगी से करेंगे मुलाकात, हेल्थ चेकअप के लिए डॉक्टर को भेजने का दिया आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details