हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नौणी विवि को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए वीसी का नया प्लान, यूनिवर्सिटी को विश्व का 'सिरमौर' बनाने का लक्ष्य - विवि कुलपति

नौणी विवि के कुलपति का पदभार संभालने के बाद डॉ. परविंदर ने कहा कि किसानों के लिए कृषि सम्बंधी तकनीकों को बढ़ावा देना और विश्विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को अच्छी सुविधा देना उनकी प्राथमिकता है. उनका पूरा प्रयास रहेगा कि नौणी विश्वविद्यालय को नई ऊंचाईयों पर ले जाया जा सके.

फोटो.

By

Published : Jul 26, 2019, 6:48 PM IST

सोलन: डॉ. वाइएस परमार नौणी विश्विद्यालय के नवनियुक्त वाइस चांसलर डॉ. परविंदर ने कहा कि शिक्षा और अनुसन्धान गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा. नौणी विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ वैश्विक विश्विद्यालयों के साथ प्रतिस्पर्धा में लाने का लक्ष्य का है.

वीडियो.

डॉ. परविंदर ने कहा कि किसानों के लिए कृषि सम्बंधी तकनीकों को बढ़ावा देना और विश्विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को अच्छी सुविधा देना उनकी प्राथमिकता है. अपना जीवन परिचय देते हुए परविंदर सिंह ने कहा कि उनका जन्म सोलन जिला के ही छोटे से गांव रामशहर में हुआ था. डॉ. यशवंत सिंह परमार विश्वविद्यालय से वर्ष 1978 में एमएससी करने के बाद फॉरेस्ट्री में वर्ष 1987 में यूनिवर्सिटी ऑफ नैंसी फ्रांस से पीएचडी की डिग्री हासिल की थी. वर्ष 1989 में युवा साइंटिस्ट का राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिला. इससे पहले झारखंड के रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति भी रहे हैं. उन्होनें कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि नौणी विश्वविद्यालय को नई ऊंचाईयों पर ले जाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details