हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, मामला दर्ज - राजपुरा के निकट बेला मंदिर

सोलन के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में शनिवार देर रात राजपुरा के निकट एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान ग्राम ढाग निचली निवासी जसमेर सिंह 28 वर्षीय के रूप में हुई.

Youth dies in Nalagarh
नालागढ़ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत.

By

Published : Jan 5, 2020, 11:42 PM IST

सोलन: जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में शनिवार देर रात राजपुरा के निकट एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज किया है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएससी नालागढ़ भेजा. जानकारी के अनुसार शनिवार रात 10 बजे नालागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ढाग निचली निवासी जसमेर सिंह 28 वर्षीय देर रात बाइक से अपने घर लौट रहा था.

वीडियो रिपोर्ट.

इस दौरान राजपुरा के निकट बेला मंदिर के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर से जसमेर बाइक से गिर गया और मौके पर उसकी मौत हो गई. युवक के परिवार में दो छोटी बच्चियां, पत्नी और माता-पिता है.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव परिजनों के हवाले कर दिया. युवक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है. ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है. नालागढ़ थाना एसआई रामलाल का कहना है कि अज्ञात वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details