सोलन: जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में शनिवार देर रात राजपुरा के निकट एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी. व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ घटना का मुकदमा दर्ज किया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएससी नालागढ़ भेजा. जानकारी के अनुसार शनिवार रात 10 बजे नालागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ढाग निचली निवासी जसमेर सिंह 28 वर्षीय देर रात बाइक से अपने घर लौट रहा था.