सोलन:कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार शनिवार को वाराणसी से हिमाचल दो भाई घूमने के लिए ट्रेन से आ रहे थे. बड़ोग रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन शिमला की ओर जा रही थी, इसी बीच एक पुलिया के पास ट्रेन में सवार युवक सेल्फी लेने के लिए दरवाजे पर आकर खड़ा हो गया, तभी युवक का अचानक पैर फिसल गया और वो पुलिया के नीचे गिर गया. घटना में युवक की मौत हो गई.
Solan: सेल्फी लेने के चक्कर में गई युवक की जान, बड़ोग रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर मौत
सोलन में एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. युवक वाराणसी से हिमाचल घूमने के लिए ट्रेन से आ रहा था. सेल्फी लेने के चक्कर में युवक ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा हुआ और पैर फिसलने से कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर गिर गया. हादसे में युवक की मौत हो गई.
एएसपी सोलन योगेश रोलटा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया घटना के बाद उसे ट्रेन में ही सोलन रेलवे स्टेशन तक लाया गया. जहां पर एंबुलेंस की मदद से उसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया, लेकिन यहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान राकेश कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है. इस मामले में रेलवे पुलिस चौकी कंडाघाट अग्रीम कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:RAFT Capsizes In Beas River: बबेली में राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा, RAFT पलटने से महाराष्ट्र की महिला पर्यटक की मौत
वहीं मृतक के भाई सुनील ने जानकारी देते हुए बताया कि वो और उसका भाई पैसेंजर रेल गाड़ी नंबर 04543 में सफर के दौरान सैल्फी लेते हुए अचानक पैर फिसल गया जिस कारण मृतक राकेश कुमार करीब 20/25 फुट पुलिया से नीचे गिर गया। जिसके सिर पर गिरने के कारण गहरी चोट लग गई थी। जिसे ट्रेन द्वारा ही सोलन रेलवे स्टेशन तक लाया गया जहां से एंबुलैंस की मदद से मृतक को ईलाज हेतू क्षेत्रिय अस्पताल सोलन ले जाया गया था। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया.