हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन: BJP के रोड शो के बाद युवा कांग्रेस और NSUI ने ढोल नगाड़ों के साथ निकाली रैली - सोलन का माल रोड

भाजपा के रोड शो के बाद सोमवार को सोलन शहर के माल रोड पर युवा कांग्रेस ने सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल के पक्ष में शक्ति प्रदर्शन (Youth Congress road show in Solan) किया और उनके लिए वोट मांगे. पढ़ें पूरी खबर...

सोलन में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन.
सोलन में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन.

By

Published : Nov 7, 2022, 3:52 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 4:29 PM IST

सोलन:भाजपा के रोड शो के बाद सोमवार को सोलन शहर के माल रोड पर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सदर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार धनीराम शांडिल के पक्ष में शक्ति प्रदर्शन (Youth Congress road show in Solan) किया. ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकालते हुए सोलन शहर के माल रोड पर कांग्रेस जिंदाबाद के नारों के साथ युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली.

इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी ने कहा कि आज युवा कांग्रेस ने धनीराम शांडिल के पक्ष में रैली निकाली है और लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि युवा जानते हैं कि प्रदेश में कांग्रेस ही रोजगार दिलवा सकती है. अभी तो सिर्फ युवा ही सड़को पर आए हैं, अब सड़कों पर धीरे-धीरे किसान बागवान और महिलाएं भी कांग्रेस के पक्ष में रैली निकालकर लोगों को जागरूक करेंगे.

सोलन में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन.

बता दें कि रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोलन सीट से भाजपा के प्रत्याशी राजेश कश्यप के लिए रोड शो किया था. उसी तर्ज पर सोमवार को कांग्रेस के नेताओं ने युवाओं के साथ मिलकर एक शक्ति प्रदर्शन किया.(Congress candidate from Solan Dhani Ram Shandil).

ये भी पढ़ें:जेपी नड्डा का राजनीतिक सफर: छात्र राजनीति से लेकर बीजेपी का अध्यक्ष बनने तक

Last Updated : Nov 7, 2022, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details