सोलन:भाजपा के रोड शो के बाद सोमवार को सोलन शहर के माल रोड पर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सदर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार धनीराम शांडिल के पक्ष में शक्ति प्रदर्शन (Youth Congress road show in Solan) किया. ढोल नगाड़ों के साथ रैली निकालते हुए सोलन शहर के माल रोड पर कांग्रेस जिंदाबाद के नारों के साथ युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली.
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी ने कहा कि आज युवा कांग्रेस ने धनीराम शांडिल के पक्ष में रैली निकाली है और लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की गई है. उन्होंने कहा कि युवा जानते हैं कि प्रदेश में कांग्रेस ही रोजगार दिलवा सकती है. अभी तो सिर्फ युवा ही सड़को पर आए हैं, अब सड़कों पर धीरे-धीरे किसान बागवान और महिलाएं भी कांग्रेस के पक्ष में रैली निकालकर लोगों को जागरूक करेंगे.