सोलन :देश और प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर मंगलवार को युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने न्यू बस अड्डे से डीसी ऑफिस तक रस्सी से गाड़ी खींच कर विरोध जताया. रैली के बाद उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया. जिसमें उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार इस पर अंकुश लगाए.
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि कोरोना संकट में केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी की. पेट्रोल पदार्थों के दाम बढ़ने से हर चीज महंगी होने से आम आदमी प्रभावित हो रहा हैं. उन्होंने कहा कि सरकार में पेट्रोल के दाम बढ़ने पर भाजपा के नेता विरोध प्रदर्शन करते नहीं थकते थे, लेकिन आज उनके मुंह बंद हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की गलत नीतियों से देश आर्थिक कमजोरी की ओर जा रहा. आने वाले समय में गाड़ी को ऐसे ही रस्सी के सहारे खींचना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 70 साल में पहली बार हुआ जब डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया. केंद्र सरकार के जनविरोधी फैसलों से जनता में आक्रोश है.