सोलन: जिला सोलन के मॉल रोड में मोबाइल जोन के शोरूम से मोबाइल चोरी करने मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास मोबाइल के साथ-साथ और सामान भी बरामद किया गया है.
मोबाइल दुकान में चोरी का खुलासा, CCTV फुटेज के जरिए पुलिस ने आरोपी पकड़ा
सोलन में मॉल रोड के पास एक दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल बरामद किया है.
CCTV फुटेज से पकड़े गए आरोपी
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने दुकान से दो मोबाइलों पर हाथ साफ किया था. दो युवक बातों में दुकानदार को उलझाते रहे, जबकि तीसरे युवक ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: सोलन में घरों को छोड़ रेहड़ियों को बनाया शिकार, 2 बार पहले भी चोर लगा चुके हैं सेंध