सोलन:हिमाचल प्रदेश में नशाखोरों के खिलाफ हिमाचल पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए है. नशा बेचने वाले और नशे का सेवन करने लोगों की लगातार पुलिस धरपकड़ कर रही है. सोलन पुलिस भी लगातार इसको लेकर अभियान चलाकर कार्य कर रही है. ताजा मामले में सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने कुपवी जिला शिमला के रहने वाले 21 वर्षीय युवक से चिट्टा बरामद किया है.
बैग में मिला चिट्टा:जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल दिनेश एसआईयू टीम के साथ गश्त के दौरान वीरवार रात करीब 10:30 बजे सोलन शहर के शमलेच में मौजूद थे. ऐसे में जब टीम शमलेच में स्थित गिरी फास्ट फूड के पास थी, उसी दौरान एक युवक सामने से आ रहा था जिसकी पीठ पर एक पिट्ठू बैग था,जब बैग की तलाशी ली गई तो ,उसमें से पुलिस को 6.33 ग्राम चिट्टा मिला.
आरोपी शिमला का रहने वाला:एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात पुलिस की एसआईयू टीम गश्त के दौरान शमलेच में मौजूद थी. ऐसे में पुलिस ने एक युवक जिसका नाम संदीप कुमार है और वो गांव डिम्मी, तहसील कुपवी जिला शिमला का रहने वाला है. उसकी उम्र 21 वर्ष है. उसकी तलाशी के दौरान 6.33 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को जानकारी देने की अपील:उन्होंने कहा कि सोलन पुलिस लगातार सोलन में नशाखोरों के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए और उन्हें उसमे सोलन की जनता का सहयोग भी मिल रहा है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की सूचना नशे का व्यापार करने वालों की मिलती है, तो उसके बारे में पुलिस से जानकारी साझा करें ,ताकि ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचया जा सके. उन्होंने कहा नशे का अवैध कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें :हमीरपुर में महिला से 21 लाख की ठगी, फेसबुक पर देखा था विज्ञापन, फ्रेंचाइजी के नाम पर बनी ठगों का शिकार