सोलन: सियाचिन में उत्तरी ग्लेशियर के पास सोमवार को हुए हिमस्खलन की चपेट में आकर हिमाचल के सोलन जिला के कुनिहार का एक सैनिक शहीद हो गया है. इसी के साथ हिमाचल ने अपना एक और वीर सपूत खो दिया. 22 वर्षीय मनीष ठाकुर अभी अविवाहित था और दो वर्ष पूर्व ही सेना में उसकी भर्ती हुई थी. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सैनिक मनीष की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. सीएम जयराम ठाकुर ने जवान की शहादत पर दुख व्यक्त किया है.
डोगरा रेजीमेंट का यह जवान सोलन जिले की ग्राम पंचायत दोची का स्थायी निवासी था. मनीष ठाकुर की शहादत की खबर सुनते ही परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं. वहीं, मनीष के शहीद होने से पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया है. हर कोई मशीष के परिवार वालों की हालत देखकर खामोश है.