सोलन:अर्की उपमंडल की डुमैहर ग्राम पंचायत के ग्राम लाधी में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में कोविड-19 के आदेशों की पालना करते हुए कृषि विभाग के अधिकारी मनीष ठाकुर ने सुभाष पालेकर शून्य बजट प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कार्यशाला में अधिकारियों ने ग्रामीण युवाओं को देसी गाय के गोमूत्र और गोबर से बनने वाली खादों व कीटनाशकों को बनाने की वास्तविक प्रक्रिया बताई.
साथ ही जीवामृत, बीजामृत, घनजीवामृत, अग्निअस्त्र, ब्रह्मास्त्र, नीमअस्त्र का उपयोग कैसे किया जाता है. इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस विधि से किसान अपनी आय को दोगुना कर सकता है. ग्रामीणों ने भी इस कार्यशाला में दी गई प्राकृतिक खेती की जानकारी को ध्यान से सुना, ताकि वह सभी प्राकृतिक खेती को अपना सकें.
कृषि विभाग के अधिकारी मनीष ठाकुर ने सुभाष पालेकर शून्य बजट प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीणों को खेतों में खादों व रसायनिक कीट नाशकों का छिड़काव नहीं करना चाहिए. इन कीट नाशक व खादों से मनुष्य को कई तरह की बीमारियां हो रही हैं. इन बीमारियों से बचने के लिए सभी ग्रामीणों को प्राकृतिक खेती अपनानी चाहिए, ताकि सब स्वस्थ रह सकें.