हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिना नोटिस दिए कंपनी पर करीब 50 लोगों को निकालने का आरोप, श्रम कार्यालय में नारेबाजी - श्रम कार्यालय में कामगरों ने की नारेबाजी

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक कंपनी से बिना नोटिस के 50 कामगारों को निकाल दिया गया है. कामगार रोहित हसनू, अजय कुमार, दीवान सिंह, सुरेंद्र कुमार, सजंय चौहान, समेत चार दर्जन कामगार श्रम कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए और कंपनी संचालकों व श्रम विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

baddi
फोटो

By

Published : May 19, 2021, 2:08 PM IST

बद्दी: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के वर्धमान स्थित बिजली की केबल बनाने वाली कंपनी सीएमआई ने अपने सभी कामगारों को बिना किसी नोटिस के निकाले जाने का मामला सामने आया है.

ये है पूरा मामला

कंपनी संचालकों का कहना है कि कोरोना के चलते गवर्नमेंट ने सभी ऑर्डर बंद कर दिए हैं. उनके पास न तो काम है और नहीं मजदूरों को देने के लिए पैसा है. इसलिए वह अपनी कंपनी को जारी नहीं रख सकते है. बिना नोटिस के चार दर्जन कामगारों को हटाने पर कामगारों ने श्रम कार्यालय परिसर में श्रम अधिकारी और कंपनी संचालकों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. कामगारों का कहना है कि उन्हें बिना नोटिस के निकालना ही है तो उन्हें तीन तीन माह का वेतन दें.

वीडियो

श्रम कार्यालय में कामगारों ने की नारेबाजी

कामगार रोहित हसनू, अजय कुमार, दीवान सिंह, सुरेंद्र कुमार, सजंय चौहान, समेत चार दर्जन कामगार श्रम कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए और कंपनी संचालकों व श्रम विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. कामगारों ने आरोप लगाया कि श्रम अधिकारी भी कंपनी संचालकों की भाषा बोल रहे है. कोरोना संक्रमण में जहां कोविड कर्फ्यू लगा है कंपनी संचालक कामगारों को हटा रहे हैं. ऐसे में कामगार कहां जाएं. अगर प्रशासन और उद्योग प्रबंधन ने उनकी मांगों को नहीं माना तो मजबूरन सभी कामगार हड़ताल पर बैठेंगे.

क्या कहना है श्रम अधिकारी मनीष करोल

श्रम अधिकारी मनीष करोल ने बताया कि कंपनी के प्रंबधक और कामगारों के बीच समझौता बैठक बुलाई थी. जिसमें कामगारों के अप्रैल और मई का वेतन 31 मई से पहले कामगारों के खाते में डालने की बात कही है. इसके अलावा 31 को दोबोरा बैठक बुलाई है, जिसमें कामगारों के अन्य बकाया राशि को लेकर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना से जंग में सेना ने दिया प्रदेश सरकार का सहयोग, संजौली में 60 बेड का अस्पताल प्रशासन को सौंपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details