सोलन:हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने समूचे हिमाचल में कर्फ्यू लगाया है. जिसके चलते प्रदेश के सभी जिला में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने का समय निर्धारित किया गया है.
जिला सोलन में भी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक रखा गया है, लेकिन सोलन शहर के माल रोड पर कर्फ्यू में ढील के दौरान इन दिनों सब्जियां बेचने वालों की फड़ियां ज्यादा देखने को मिल रही हैं.
माल रोड पर सब्जी बेचने वालों की तादाद बढ़ चुकी है
सोलन में लोग कर्फ्यू में दी गई ढील के समय में बाजार में निकलकर आवश्यक वस्तुओं और सब्जियों को भी खरीद रहे हैं. कर्फ्यू के दौरान शहर के माल रोड पर किस तरह के हालात होते हैं इस बारे में खुद ईटीवी भारत ने जमीनी स्तर पर आकर हालातों को जाना और पाया कि शहर में लोग आवश्यक वस्तुओं की दुकानें तो खुली ही हैं, लेकिन माल रोड पर सब्जी बेचने वालों की तादाद बढ़ चुकी है.