कसौली/सोलन: कालका-शिमला ट्रैक पर परवाणू के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक प्रवासी गंभीर रूप से घायल हो गया और मजदूर की टांग कट गई है. जिसे स्थानीय लोग परवाणू पुलिस की मद्द से ईएसआई अस्पताल परवाणू लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. ट्रेन शिमला से कालका की ओर जा रही थी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार को पुलिस स्टेशन परवाणू के समीप कालका-शिमला रेलवे लाइन पर बनारस उत्तर प्रदेश का रहने वाला प्रवासी मजदूर जीवन रेलवे लाइन पार कर रहा था. इस दौरान जीवन ने काम में ईयरफोन लगा रखे थे. तभी वह शिमला से कालका जा रही डाउन मिक्स ट्रेन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि युवक की टांग ट्रेन की चपेट में आने से कट गई है. घटना की सूचना मिलने पर परवाणू के समीप पड़ने वाले रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे पुलिस महिला कर्मचारी मालती देवी मौके पर पहुंची. उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से मजदूर को अस्पताल पहुंचाया. जहां से चिकित्सक ने मजदूर को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है.