सोलन: बद्दी के वर्धमान ग्रुप की महावीर स्पिनिंग मिल में काम करने वाली महिला कर्मी द्वारा कंपनी मैनेजमेंट पर शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा जबरन महिलाओं से 12 से 16 घंटे काम लिया जा रहा है और जब अवकाश भी होता है तो भी उन्हें बुलाकर 12 घंटे काम करवाया जा रहा है. पीड़िता का कहना है कि जब कोई कर्मचारी इसका विरोध करता है तो कंपनी मैनेजमेंट उसे जबरन इस्तीफा लेकर उसे कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा देते हैं.
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने भी इसका विरोध किया तो 4 जून को कंपनी मैनेजमेंट द्वारा पहले तो उसे जबरन इस्तीफा लिया गया और उसके बाद उस को बंधक बनाकर एक बोलेरो कार में तीन चार लोगों के साथ उसके घर फगवाड़ा छोड़ दिया गया. पीड़िता का कहना है कि वह कार में जाते हुए काफी की चीख पुकार कर रही थी, लेकिन उन लोगों द्वारा उसकी एक ना सुनी गई और जब उसे उसके घर फगवाड़ा छोड़कर आए तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली कि अगर तुमने इस बार किसी को बताया तो तुझे जान से मार दिया जाएगा.