बद्दीःकूड़े के ढेर में महिला का सिर मिलने से सनसनी फैल गई. महिला का कटा हुआ शरीरबद्दी के बिलांवाली गांव के समीप मिला है. यह सिर गांव के साथ ही कूड़े के ढेर में फेंका हुआ था. यहां से डाबर कंपनी के लिए पैदल रास्ता जाता है. कबाड़ का काम करने वाले युवक ने इसे देखा. इसके बाद युवक ने स्थानीय लोगों को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ेंःनगर निगम चुनाव: कांग्रेस जारी करेगी विजन डॉक्यूमेंट
क्षेत्र में दहशत का माहौल
पुलिस महिला का धड़ की भी तलाश में जुट गई है. महिला का सिर मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बिलांवाली गांव में कूड़ा उठाने आये युवक ने कूड़े के ढेर के साथ एक महिला का कटा हुआ सिर देखा. बिलांवाली निवासी करण ने इसकी सूचना बद्दी पुलिस को दी.
मामले की जांच कर रही पुलिस
सूचना मिलते ही डीएसपी नवदीप सिंह व थाना प्रभारी विजय कुमार मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने इलाके को सील कर महिला के धड़ की तलाश शुरू कर दी है. अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें:चकौता धारक किसानों ने विधानसभा का किया घेराव, जमीन के मालिकाना हक देने की उठाई मांग