हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में शीतकालीन स्कूलों में लौटी रौनक, छात्रों के चेहरे पर भी दिखी खुशी - शिक्षा निदेशालय

आज से हिमाचल में शीतकालीन स्कूल खुल गए हैं. तय एसओपी के तहत पांचवी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू हो गयी हैं. जिला सोलन के स्कूल में कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है. सभी अध्यापकों सहित सभी बच्चे मास्क का प्रयोग कर रहे हैं.

winter schools started after corona in Solan
सोलन में शीतकालीन स्कूल शुरु होने से लौटी रौनक

By

Published : Feb 15, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 3:33 PM IST

सोलनः हिमाचल प्रदेश में आज से शीतकालीन स्कूल में बच्चों का आना शुरू हो गया है. कोरोना महामारी के कारण करीब 1 साल से बंद स्कूलों में आज से रौनक लौट आई है. ग्रीष्मकालीन स्कूल 1 फरवरी से खुल गए थे. आज से शीतकालीन स्कूल भी खुल गए हैं. छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की अब नियमित कक्षाएं लग रही हैं. आज पहले दिन स्कूल में 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही स्कूल बुलाया गया था.

कोरोना से बचाव के नियमों का हो रहा पालन

सोलन जिला के स्कूल में कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है. सभी अध्यापकों सहित सभी बच्चे मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. साथ ही 2 गज की दूरी के नियम का भी पालन सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके अलावा स्कूल को पहले से ही सैनिटाइज किया गया था स्कूल प्रबंधन ने खांसी, जुकाम के लक्षण वाले बच्चों और शिक्षकों को स्कूल न आने के बारे में पहले ही अवगत कराया है.

वीडियो.

स्कूल आने पर विद्यार्थी खुश

स्कूल पहुंचे बच्चों का कहना है कि वह स्कूल आकर बेहद खुश हैं. बच्चों का कहना है कि ऑनलाइन शिक्षा से जो समझ नहीं हो आ पा रहा था, वह स्कूल आकर समझ आ जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूल खुल जाने से उन्हें आने वाली परीक्षाओं में काफी मदद मिलेगी.

खांसी-बुखार के लक्षण होने पर न आएं स्कूल

शिक्षा निदेशालय ने खांसी, बुखार और जुकाम के लक्षण वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों से स्कूलों में न आने की बात कही है. शिक्षकों को इस तरह के लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए भी कहा गया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में आज से शीतकालीन स्कूल की शुरुआत, कोविड नियमों का रखा जा रहा खास ध्यान

Last Updated : Feb 15, 2021, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details