सोलनः हिमाचल प्रदेश में आज से शीतकालीन स्कूल में बच्चों का आना शुरू हो गया है. कोरोना महामारी के कारण करीब 1 साल से बंद स्कूलों में आज से रौनक लौट आई है. ग्रीष्मकालीन स्कूल 1 फरवरी से खुल गए थे. आज से शीतकालीन स्कूल भी खुल गए हैं. छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की अब नियमित कक्षाएं लग रही हैं. आज पहले दिन स्कूल में 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही स्कूल बुलाया गया था.
कोरोना से बचाव के नियमों का हो रहा पालन
सोलन जिला के स्कूल में कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है. सभी अध्यापकों सहित सभी बच्चे मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. साथ ही 2 गज की दूरी के नियम का भी पालन सुनिश्चित किया जा रहा है. इसके अलावा स्कूल को पहले से ही सैनिटाइज किया गया था स्कूल प्रबंधन ने खांसी, जुकाम के लक्षण वाले बच्चों और शिक्षकों को स्कूल न आने के बारे में पहले ही अवगत कराया है.
स्कूल आने पर विद्यार्थी खुश