हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नाचे कार्यकर्ता, कुछ इस तरह किया डॉ. राजीव बिंदल का स्वागत - राजीव बिंदल न्यूज

डॉ. राजीव बिंदल के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सोलन के लोगों और भारतीय जनता पार्टी के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जैसे ही ताजपोशी के बाद डॉ. राजीव बिंदल सोलन पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े जोरों-शोरों के साथ उनका स्वागत किया.

Welcome to Rajiv Bindal in Solan, सोलन में राजीव बिंदल का स्वागत
ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नाचे कार्यकर्ता

By

Published : Jan 18, 2020, 8:23 PM IST

सोलन:जिला सोलन से राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले डॉ. राजीव बिंदल के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सोलन के लोगों और भारतीय जनता पार्टी के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जैसे ही ताजपोशी के बाद डॉ. राजीव बिंदल सोलन पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े जोरों-शोरों के साथ उनका स्वागत किया.

हर किसी की जुबान पर डॉ. राजीव बिंदल तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं नारा देखने को मिल रहा था. कार्यकर्ताओं ने मॉल रोड सोलन पर नाटी डालकर अपनी खुशी जाहिर की. पटाखे चलाकर बिंदल जी बधाई हो बिंदल जी बधाई हो के नारे लगाए गए. वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है अब 2022 चुनावों के लिए भाजपा पूरा जोर लगाएगी.

वीडियो.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि डॉ. बिन्दल जमीनी स्तर से जुड़े नेता रहे हैं और उनके पास संगठन को मजबूत करने की क्षमता है. वो नगर परिषद के अध्यक्ष बनने से लेकर हो या फिर हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री बनने तक डॉ. बिंदल ने हमेशा लोगों के दर्द को समझा है और उनको कार्यों को प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के साथ-साथ डॉक्टर बिंदल संगठन में एक नई मजबूती लाने के लिए 2022 के चुनाव में जीत हासिल जरूर कराएंगे.

ये भी पढ़ें- डॉ. बिंदल पर दोहरी जिम्मेदारी, हिमाचल में मिशन रिपीट और देश में नड्डा का हाथ मजबूत करने की चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details