सोलन: फोरलेन निर्माण में जुटी कंपनी की लापरवाही का खामियाजा सोलन की सब्जी मंडी को भुगतना पड़ रहा है. करीबन 1 साल पहले फोरलेन निर्माण के लिए सब्जी मंडी के बाहर खुदाई के दौरान पीने के पानी की पाइपें पूरी तरह टूट गई.
पाइपें टूटने के कारण पानी की सप्लाई बाधित हो गई थी. मंडी में आने वाले किसानों और आढ़तियों के गले सूखने लग गए. टमाटर और सेब सीजन समय चरम सीमा पर था, इसलिए आनन-फानन में उच्च अधिकारियों ने पानी खरीदने के लिए दिशा निर्देश दे दिए. एपीएमसी अधिकारियों ने पानी खरीदना शुरू कर दी. दूसरी ओर फॉरलेन कंपनी और अधिकारियों को इस बारे में अवगत भी करवाया गया था. कंपनी ने पाइप ठीक करवाने का आश्वासन भी दिया था.