हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फोरलेन निर्माण के चलते सब्जी मंडी को लगा लाखों का चूना, सोलन APMC ने खरीदा 7 लाख का पानी - एपीएमसी के सचिव डॉ. आर के शर्मा

सोलन सब्जी मंडी में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए एपीएमसी सोलन ने 7 लाख रुपये पानी की खरीद पर खर्च किए.

सोलन APMC ने खरीदा 7 लाख का पानी

By

Published : Nov 5, 2019, 12:51 PM IST

सोलन: फोरलेन निर्माण में जुटी कंपनी की लापरवाही का खामियाजा सोलन की सब्जी मंडी को भुगतना पड़ रहा है. करीबन 1 साल पहले फोरलेन निर्माण के लिए सब्जी मंडी के बाहर खुदाई के दौरान पीने के पानी की पाइपें पूरी तरह टूट गई.

पाइपें टूटने के कारण पानी की सप्लाई बाधित हो गई थी. मंडी में आने वाले किसानों और आढ़तियों के गले सूखने लग गए. टमाटर और सेब सीजन समय चरम सीमा पर था, इसलिए आनन-फानन में उच्च अधिकारियों ने पानी खरीदने के लिए दिशा निर्देश दे दिए. एपीएमसी अधिकारियों ने पानी खरीदना शुरू कर दी. दूसरी ओर फॉरलेन कंपनी और अधिकारियों को इस बारे में अवगत भी करवाया गया था. कंपनी ने पाइप ठीक करवाने का आश्वासन भी दिया था.

वीडियो.

एपीएमसी के सचिव डॉ. आरके शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से जिला प्रशासन और राज्य मार्ग निदेशक को स्थिति के बारे में अवगत करा चुके हैं. आरके शर्मा ने बताया कि वह अभी तक पानी के लिए ₹7 लाख खर्च कर चुके हैं. पाइप को ठीक कराने के लिए उन्होंने मजबूरन नगर परिषद को आग्रह किया. उन्होंने इसे ठीक करने के लिए अब ₹25 लाख से अधिक का खर्चा बताया है इसलिए वह चाहते हैं कि फोरलेन निर्माण कंपनी खर्च का पैसा और पाइप कीमत का खर्चा वहन करे.

ये भी पढ़ें- वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर शुद्ध किया ड्रेनेज और रसोई घर का पानी, 90 प्रतिशत पानी को फिर से किया इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details