नालागढ़:बारिश का दौर अभी पूरी तरह शुरू नहीं हुआ, लेकिन प्रशासन के मातहत कीतनी लापरवाही से काम करते है. इसकी पोल पहली बारिश ने खोल दी. बुधवार को हुई बारिश से अस्पताल तालाब बन गया. इस दौरान लोगों को कुर्सियों पर भी पैर उठाकर बैठना पड़ा. मरीज और उनके परिजन अस्पताल की ओपीडी, वेटिंग एरिया सब पानी से लबालब भरा हुआ था. जब लोग अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे तो पहले यह समझ नहीं आया कि अस्पताल पहुंचे हैं या स्वीमिंग पूल. मरीजों को यह समझ नहीं आ रहा था की डॉक्टर के पास गोते लगाकर पहुंचे या चलकर. क्योंकि फर्श तो पानी से भरा हुआ था.
नालियां छोटी होने का बहाना
अस्पताल में पानी इतना भर गया कि मरीजों और उनके परिजनों को बाहर निकलने के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक यहां के बीते साल भी पानी इस तरह अस्पताल में भरा था, लेकिन जिम्मेदारों ने कुछ नहीं किया. वहीं, जब इस बारे में जवाबदारों से बात की गई तो उन्होंने कहा यहां बारिश में परेशानी रहती है. यहां की नालियां छोटी है. मरीजों और उनके परिजनों ने बताया बारिश के कारण परेशानी का का सामना करना पड़ रहा. पहले ही कोरोना का डर बना हुआ.