सोलन: हिमाचल प्रदेश में बारिश में कोहराम मचा हुआ है. जगह-जगह पर भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं. इस कारण लोगों को वह अपनी जान गंवानी पड़ रही है. वहीं, बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इसी कड़ी में सोलन शहर में अश्वनी खड्ड से पानी की लिफ्टिंग पर पिछले कल विभाग ने रोक लगाई हुई है. अगले 24 घंटों तक अश्वनी से पानी की सप्लाई बंद रहेगी. सोलन शहर में एक बार फिर पानी का संकट गहरा सकता है. बारिश के बाद से जिला सोलन में रोजाना पानी की दिक्कत आ रही है.
बीते कल नगर निगम और आईपीएच विभाग ने अश्वनी खड्ड से पानी की लिफ्टिंग को बंद कर दिया है. बीते कल शिमला में स्लॉटर हाउस गिरने की वजह से टैंक फट गया. जिसकी वजह से उसमें गिराया गया सारा बायो मेडिकल वेस्ट अश्वनी खड्ड में आने की वजह से नगर निगम और आईपीएच विभाग ने वहां से पानी की लिफ्टिंग पर रोक लगा दी है. स्लॉटर हाउस की गंदगी पानी में मिलने से बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. उसको देखते हुए निगम ने पानी की लिफ्टिंग पर रोक लगाई है.