हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: हिमाचल में इस नदी ने धारण किया रौद्र रूप, गाड़ी को भी तिनके की तरह बहा ले गया पानी - Water level

नदी के रौद्र रूप का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि नदी के किनारे खड़ी महिंद्रा गाड़ी तिनके की तरह बह गई. कुछ ही मिनट में बस कई किलोमीटर तक बह कर चली गई.

इस नदी ने धारण किया रौद्र रूप

By

Published : Jul 25, 2019, 6:05 PM IST

सोलन: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के सोलन में खराब हुए मौसम के चलते बारिश के कारण नदी नालों का जल स्तर बढ़ चुका है. आधे हिमाचल में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. भारी बारिश से सोलन ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. सोलन में बुधवार से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते गम्बर नदी का रौद्र रूप देखने को मिला.

गम्बर नदी का जलस्तर बढ़ा

नदी में बहाव इतना तेज था कि उसके रास्ते में आने वाली सभी चीजें पानी में पलक झपकते समाती चली गई. पानी का बहाव इतना तेज था कि नदी अपना दायरा बढ़ाते चल रही थी, जिसके कई जगहों पर जमीन का कटान भी देखने को मिला.

नदी के रौद्र रूप का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि नदी के किनारे खड़ी महिंद्रा गाड़ी तिनके की तरह बह गई. कुछ ही मिनट में बस कई किलोमीटर तक बह कर चली गई. लोगों ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

हिमाचल में मॉनसून आते ही परेशानियों का दौर शुरू हो गया है. सोलन में बीते 24 घंटों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण कई जगह लैंडस्लाइडिंग होने की वजह से राहगीरों को परेशानी हुई. इनमें अधिकांश सड़कें गांव की लिंक रोड हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details