सोलन: आजकल के युवा हर किसी से आगे निकलने की चाह रखने लगे हैं. सड़कों पर गाड़ियां और दोपहिया वाहन इस कदर दौड़ाए जाते हैं जैसे किसी अवार्ड को पाना हो. दोपहिया वाहन चालकों के तेज रफ्तार के कारण कभी-कभी तो राहगीरों को भी हादसों का सामना करना पड़ता है.
एक ऐसा ही वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक चालक तेजी से बाइक दौड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है. 10 सेकेंड का ये वीडियो हर किसी को बार बार देखने के लिए मजबूर कर रहा है.
जहां दो बाइक चालक सड़क पर बेफिक्र होकर बाइक दौड़ा रहे है, उनमें से एक बाइक चालक दूसरे से पास लेकर आगे बढ़ता है और आगे जाकर सामने से आ रही गाड़ी से टकरा जाता है. गनीमत ये रही कि इस हादसे में उस बाइक सवार की जान नही गई.
बता दें कि ये वीडियो जिला सोलन का बताया जा रहा है, लेकिन ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है कि ये वीडियो सोलन का है या नहीं. ईटीवी भारत दर्शकों से अपील करता है कि कोई भी वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ें- केंद्र के बजट से हिमाचल के लोगों की उम्मीदें जानने जनता के बीच पहुंचा ईटीवी भारत, देखें ये खास रिपोर्ट