हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू का बाजार में दिख रहा असर, लेकिन सोलन अस्पताल में हो रहा नियमों का उल्लंघन

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में उमड़ी भीड़ आपको कर्फ्यू का एहसास नहीं होने देगी. जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में लोग सामान्य खांसी जुखाम बुखार होने पर भी अस्पताल का रुख करने लगे हैं. यहां पर अब कोरोना टेस्ट करवाने वालों की भारी भीड़ लग रही है.

Violations of Corona curfew rules in Solan Hospital, सोलन अस्पताल में कोरोना कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन
फोटो.

By

Published : May 10, 2021, 9:02 PM IST

सोलन:प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने बंदिशें भी लगाई हैं. जिसके चलते राज्य के सभी जिलों में आवश्यक वस्तुओं के खोलने का समय निर्धारण किया गया है. वहीं, सोलन की अगर बात कि जाए तो सोलन में सुबह 8 बजे से 11 बजे तक दुकानें खोलने का समय है.

हालांकि 11 बजते ही बाजार में स्नाटा देखने को मिल रहा है, लेकिन क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में उमड़ी भीड़ आपको कर्फ्यू का एहसास नहीं होने देगी. जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में लोग सामान्य खांसी जुखाम बुखार होने पर भी अस्पताल का रुख करने लगे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

कोरोना टेस्ट करवाने वालों की भारी भीड़

सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है. बता दें कि कोरोना के डर से आम बीमारियों के मरीज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कम ही आ रहे हैं. यहां पर अब कोरोना टेस्ट करवाने वालों की भारी भीड़ लग रही है. इस भीड़ से तो उन्हें भी कोरोना हो सकता है, जो ठीक हैं.

हालांकि अस्पताल में कर्मचारी लोगों को बार-बार शारीरिक दूरी बनाए रखने व मास्क पहनने के लिए कहते हैं, लेकिन अधिक भीड़ होने के कारण इसका पालन करवाना मुश्किल हो गया है. सोलन शहर व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके चलते अस्पतालों में कोरोना टेस्ट करवाने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

पुलिस कर्मी वाहनों की जांच करते नजर आए

इसके अतिरिक्त सोलन शहर में कोरोना कर्फ्यू का असर देखा गया. बाजारों में आम लोगों की आवाजाही भी बहुत कम रही. इसके अलावा सोलन के दोहरी दीवार में नाके पर तैनात पुलिस कर्मी वाहनों की जांच करते नजर आए.

बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए अस्पताल को रोजाना सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों तक ना पहुंचे. अस्पताल के एमएस डॉ. श्याम लाल वर्मा ने बताया कि लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के प्रति अस्पताल प्रशासन अलर्ट है.

ये भी पढ़ें-सीएम जयराम ठाकुर ने IGMC शिमला का किया दौरा, बोले- स्वास्थ्य सुविधाओं की नहीं हैं कमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details