सोलन:विंटेज गाड़ियों के दीवानों के लिए शनिवार को चंडीगढ़ से सोलन तक विंटेज एंड क्लासिक कार क्लब चंडीगढ़ (Vintage and Classic Car Club Chandigarh) ने बैसाखी ड्राइव 2022 का (Baisakhi Drive 2022) आयोजन किया. इस विंटेज कार रैली के तहत चंडीगढ़ से कंडाघाट तक 16 विंटेज कार पहुंची. 70 से 72 साल पुरानी इन विटेंज गाड़ियों को देखने के लोग भी काफी संख्या में यहां पहुंचे. लोगों ने इन गाड़ियों के साथ सेल्फी लेकर इन गाड़ियों के बारे में जानकारी ली.
विंटेज एंड क्लासिक कार क्लब चंडीगढ़ के सेक्रेटरी बलजीत सिंह मनकू ने बताया कि क्लब के पास 1935 से लेकर 1980 तक की करीब 15 से 20 गाड़ियां मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि इन गाड़ियों की खास बात ये है कि इनकी कंडीशन अभी भी ठीक है. हर साल इन गाड़ियों को प्रदर्शनी के तौर पर बाहर निकाला (Solan vintge car rally) जाता है, ताकि लोग इन गाड़ियों के बारे में जान सकें. उन्होंने कहा कि इन गाड़ियों के माध्यम से क्लब लोगों को ये बताना चाहता है कि पुरानी गाड़ियां किस तरह होती थी, क्योंकि अब लोग नई गाड़ियों की तरफ रुख कर रहे हैं.