नालागढ़:सुबह के समय नालागढ़ के दभोटा माजरा में कुछ लोगों ने मंगलवार को खेतों में तेंदुए को घूमता देखा. तेंदुए को घूमते हुए देखकर गांव में भगदड़ मच गई. कुछ ही समय में ये खबर पूरे गांव में फैल गई. कुछ लोगों ने गांव में घूम रहे तेंदुए का वीडियो भी बना लिया.
गांव के बीचों बीच तेंदुए को घूमता देख लोगों में डर का माहौल है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग नालागढ़ को दी है. सूचना के तुरंत बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. नालागढ़ के सहायक वन संरक्षक मुनीश ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको ग्रामीणों की ओर से मंगलवार सुबह सूचित किया गया कि खेतों में एक तेंदुआ घूम रहा है मामले की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग की ओर से एक टीम का गठन कर गांव में भेज दी गई है और टीम की ओर से तेंदुए की तलाश की जा रही है और जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा.