हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पेपर मिल से उड़ रही राख से परेशान ग्रामीण, कंपनी के खिलाफ किया प्रदर्शन

बद्दी के कुल्हाड़ीवालां में स्थित पेपर मिल के खिलाफ ग्रामीणों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों की शिकायत है कि पेपर मिल से आने वाली राख की वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Photo
फोटो

By

Published : Feb 21, 2021, 1:24 PM IST

बद्दी:कुल्हाड़ीवालां के ग्रामीण इन दिनों पेपर मिल से उड़ रही राख से परेशान हैं. ग्रामीणों ने पेपर मिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके अलावा कंपनी को चेतावनी भी दे डाली कि अगर राख उड़ना बंद नहीं हुआ तो उन्हें मजबूरन फैक्ट्री को बंद करवाना पड़ेगा.

कंपनी ने दिया समस्या के समाधान का आश्वासन

कंपनी के संचालकों ने दो नंबर मशीन बंद करने और नया बॉलर लगाने का आश्वासन दिया है. अगर वह 15 अप्रैल तक ठीक नहीं किया तो ग्रामीण उनकी कंपनी को बंद कर सकते हैं. कुल्हाड़ीवालां के लोग ताला लेकर मिल पहुंचे और विरोध जताया. लोगों का कहना है कि घरों में लगातार राख आ रही है, आंखों में कचरा, गले में खराश और बच्चों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. जो कपड़े सूखने डालते हैं वह धोने के साथ साथ काले हो जाते हैं. महिलाओं ने कहा कि अगर यह राख आना बंद नहीं होगा तो उन्हें मजबूर होकर फैक्ट्री बंद करवानी पड़ेगी.

वीडियो.

कंपनी संचालक ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

कंपनी के संचालक दीपक गर्ग ने ग्रामीणों से इसके लिए हाथ जोड़ कर माफी मांगी और आश्वासन दिया कि वह 15 अप्रैल तक कंपनी में नया ब्यॉलर लगा देंगे. तब तक वह दो नंबर मशीन को नहीं चलाएंगे. इसक अलावा कंपनी के साथ कच्ची सड़क पर टाईल लगा कर उसे पक्का किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर पंद्रह अप्रैल तक वह इसे ठीक नहीं करा पाए तो लोग उसकी कंपनी को बंद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:ओखलकांडा में कुश्ती का फाइनल मुकाबला रहा टाई, हिमाचल के पहलवानों ने भी लिया भाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details