हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में बनी नगर परिषद की पार्किंग की गुणवत्ता पर सवाल, विजिलेंस कर रही जांच - himachal News

सोलन में नगर परिषद की पार्किंग के मुद्दे को लेकर विजिलेंस जांच कर रही है. शिकायतकर्ता मनोनीत पार्षद शैलेंद्र गुप्ता ने ठेकेदार पर पार्किंग को सही ढंग से न बनाने का आरोप लगाया है. वहीं, मामले पर डीएसपी विजिलेंस ने विशेषज्ञों की टीम गठन की बात कही है, जिससे जल्द से जल्द जांच पूरी हो सके.

parking issue  in Solan
सोलन में पार्किंग का मुद्दा

By

Published : Jul 3, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 5:11 PM IST

सोलन: दुर्गा क्लब सोलन के पास बनी पार्किंग इन दिनों विवादों में है. पार्किंग के निर्माण को लेकर विजिलेंस जांच हो रही है. इसकी शिकायत मनोनीत पार्षद शैलेंद्र गुप्ता ने सीएम और विजिलेंस को दी थी. शिकायतकर्ता का आरोप है कि पार्किंग बनाने का काम ठेकेदार ने सही ढंग से नहीं किया है.

पार्षद की शिकायत वह पहले भी नगर परिषद को दे चुके हैं. इसके बावजूद ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, इस पार्किंग में बिछाई बजरी भी उखड़ना शुरू हो चुकी है.

वीडियो.

शेलेन्द्र गुप्ता का कहना है कि नगर परिषद को ठेकेदार की पेमेंट को रोकने के लिए भी कहा गया था, लेकिन नगर परिषद ने ठेकेदार को काम का आधा पैसा दे दिया, जबकि काम को सही से नहीं किया है. इसकी शिकायत सीएम और विजिलेंस को दी गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर विजिलेंस जांच कर रही है.

वहीं, डीएसपी विजिलेंस संतोष शर्मा ने कहा कि शिकायत को लेकर जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि संबंधित वार्ड के पार्षद ने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद जांच चल रही है.

उन्होंने कहा कि विजिलेंस क्षेत्र का मृदा टेस्ट करवा रही है. इसके लिए टीम गठित की गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर विशेषज्ञों की टीम भी गठित की गई है, ताकि जल्द से जल्द जांच पूरी हो सके.

ये भी पढ़ें:सोलन में रात 9 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू, डीसी ने जारी किए आदेश

Last Updated : Jul 3, 2020, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details