सोलन: दुर्गा क्लब सोलन के पास बनी पार्किंग इन दिनों विवादों में है. पार्किंग के निर्माण को लेकर विजिलेंस जांच हो रही है. इसकी शिकायत मनोनीत पार्षद शैलेंद्र गुप्ता ने सीएम और विजिलेंस को दी थी. शिकायतकर्ता का आरोप है कि पार्किंग बनाने का काम ठेकेदार ने सही ढंग से नहीं किया है.
पार्षद की शिकायत वह पहले भी नगर परिषद को दे चुके हैं. इसके बावजूद ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, इस पार्किंग में बिछाई बजरी भी उखड़ना शुरू हो चुकी है.
शेलेन्द्र गुप्ता का कहना है कि नगर परिषद को ठेकेदार की पेमेंट को रोकने के लिए भी कहा गया था, लेकिन नगर परिषद ने ठेकेदार को काम का आधा पैसा दे दिया, जबकि काम को सही से नहीं किया है. इसकी शिकायत सीएम और विजिलेंस को दी गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर विजिलेंस जांच कर रही है.