सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में विजिलेंस एंड एंटी करप्शन टीम को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, मंगलवार को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक की टीम ने जिला पुलिस के सहयोग से मानपुरा थाना में ललित कुमार को 20,000 रुपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी एसएचओ ललित कुमार पुलिस जिला बद्दी के मानपुरा थाने में तैनात हैं. मामले की पुष्टि स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो एसपी अंजुम आरा ने की है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अंजुम आरा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एक शिकायतकर्ता से शिकायत मिली थी कि पुलिस थाना मानपुरा में खनन को लेकर एक मामला दर्ज किया गया था. इस मामले की कैंसिलेशन रिपोर्ट बनाने को लेकर एसएचओ मानपुरा द्वारा पैसों की मांग की जा रही थी. उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी. इसके बाद विजिलेंस ने एसएचओ की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया और आज दिन में पैसे लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, कल आरोपी एसएचओ को सोलन कोर्ट में पेश किया जाएगा.