नालागढ़: नालागढ़ में बने प्री फेब्रिकेटेड मेक शिफ्ट अस्पताल का लोकार्पण वर्चुअी 10 फरवरी को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू करेंगे. इस ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि कोविड महामारी से निपटने के लिए प्रदेश में 4 मेकशिफ्ट अस्पताल बनाए गए हैं. हालांकि प्रदेश में कोरोना के मामले कम हुए हैं, लेकिन सरकार फिर भी महामारी से निपटने के लिए तैयार है और भविष्य में अगर इसकी जरूरत पड़ती है, तो अस्पतालों का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
सीएमओ ने नालागढ़ का दौरा कर दिए जरूरी दिशा निर्देश
सोमवार को तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोलन सीएमओ राजन उप्पल ने नालागढ़ का दौरा किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 4 मेकशिफ्ट अस्पताल बनाने का फैसला लिया था, जिसमें से एक नालागढ़ क्षेत्र के लिए भी मंजूर किया गया था, क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते और यहां से मरीजों को शिफ्ट करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी. इसके चलते प्रदेश सरकार ने मेकशिफ्ट अस्पताल बनाने के निर्देश दिए थे. इस अस्पताल को सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की ने तैयार किया है और 10 फरवरी को इसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति करेंगे.
ये भी पढ़ेंः-सिरमौर के काॅलेजों में लौटी रौनक, नाहन काॅलेज प्रबंधन ने बनाया विशेष प्लान