हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अहमदाबाद के टमाटर के दामों में आया उछाल,प्रति क्रेट मिले 500 रुपए, पहाड़ी गोभी और मटर के दामों में आई गिरावट - सोलन पहुंचा अहमदाबाद का टमाटर

सोलन सब्जी मंडी में आज अहदाबाद के टमाटर के कारण उछाल आया. वहीं, दूसरे राज्यों से गोभी आने के कारण गोभी के दामों में गिरावट आ गई.(Vegetables rate in Solan today )

Vegetables rate in Solan today
Vegetables rate in Solan today

By

Published : Mar 9, 2023, 7:39 AM IST

सोलन:सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों अहमदाबाद का टमाटर पिछले 1 महीने से पहुंच रहा और अब इसके दामों में आज उछाल देखने को मिला.पिछले दो-तीन हफ्तों से जहां टमाटर प्रति क्रेट 400 से ₹450 बिक रहा था. वहीं, अब आज ₹500 प्रति क्रेट बिका है,डिमांड ज्यादा होने के कारण टमाटर के बेहतर दाम आज सब्जी मंडी सोलन में लगे. वहीं ,दूसरी तरफ आज पहाड़ी गोभी और मटर के दामों में हल्की गिरावट देखने को मिली .पहाड़ी गोभी आज सब्जी मंडी सोलन में ₹7 से ₹8 प्रति किलो बिकी तो पहाड़ी मटर के दाम किसानों को ₹20 से ₹23 प्रति किलो मिले.

इस कारण गोभी का दाम गिरा:आज सब्जी मंडी सोलन में गोभी के दाम गिरने का कारण यह माना जा रहा है कि बाहरी राज्यों की गोभी आज अधिक मात्रा में सब्जी मंडी सोलन में पहुंची. लोकल गोभी की खेप भी अधिक मात्रा में आज सब्जी मंडी में आई ,ऐसे में आज दामों में गिरावट आई. क्योंकि पिछले दो-तीन दिनों में सब्जी मंडी में गोभी के दाम किसानों को ₹10 से ₹12 प्रति किलो मिल रहे थे, लेकिन आज यही दाम घटकर ₹7 से ₹8 प्रति किलो तक जा पहुंचे. वहीं, आज पहाड़ी मटर के दामों में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई .आज सब्जी मंडी सोलन में मटर के दाम 20 से ₹23 प्रति किलो तक किसानों को मिले.

टमाटर की डिमांड ज्यादा रही:सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती हेमंत साहनी का कहना है कि टमाटर की डिमांड ज्यादा होने के कारण अहमदाबाद से आने वाले टमाटर के आज बेहतर दाम मिले हैं जो प्रति क्रेट ₹500 तक बिका. वहीं ,आज गोभी अधिक मात्रा में सब्जी मंडी सोलन में पहुंची .लोकल गोभी के साथ-साथ हरियाणा से आने वाली गोभी भी आज सब्जी मंडी सोलन में आई. ऐसे में दामों में गिरावट देखने को मिली है ₹10 से घटकर आज गोभी के दाम किसानों को प्रति किलो ₹7 से ₹8 मिले .वहीं, पहाड़ी मटर के दामों में भी हल्की गिरावट आई .आज किसानों को ₹20 से ₹23 प्रति किलो दाम मटर के मिले . उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पहाड़ी गोभी और मटर के दामों की बढ़ने की संभावना है .क्योंकि बाहरी राज्यों से धीरे-धीरे अब सब्जियों की आमद सब्जी मंडी में कम होने लगी है.

आज सब्जियों का यह रहा दाम:सब्जी मंडी सोलन में आज टमाटर प्रति क्रेट ₹500, पहाड़ी मटर 20 से ₹22 किलो, लोकल गोभी ₹7 से ₹8 प्रति किलो, ब्रोकली ₹15 किलो, नासिक का प्याज ₹16 किलो, इंदौर का प्याज ₹10 किलो, मशरूम ₹150 किलो, शिमला मिर्च ₹40 किलो, बैंगन ₹30 किलो,करेला ₹80 किलो,भिंडी ₹65 किलो,बंद गोभी 6 किलो, फ्रास्बीन ₹50 किलो, गाजर ₹18 किलो, लहसुन ₹45 किलो, आलू ₹6.50 किलो के हिसाब से बिका.

ये भी पढ़ें:सब्जी मंडी में 2 रुपए किलो बिक रही बंद गोभी, पहाड़ी मटर के भी गिरे दाम, किसान बोले : बेचने से अच्छा पशुओं को खिलाकर होगा फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details