सोलन:हिमाचल के करसोग की मटर के दाम एक बार फिर से बढ़ चुके हैं .बाहरी राज्यों की बड़ी मंडियों, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में करसोग का मटर ₹70 से ₹75 प्रति किलो बिक रहा है. हालांकि ,महाराष्ट्र का लोकल मटर भी शुरू हो चुका है, लेकिन पहाड़ी लोकल मटर की डिमांड एकदम से फिर बाहरी राज्यों की मंडियों में बढ़ी है. करसोग का मटर बेहतर क्वालिटी के साथ स्वादिष्ट है. ऐसे में इसकी डिमांड बढ़ रही है.
सोलन और सिरमौर का मटर सस्ता:सोमवार को सब्जी मंडी सोलन में करसोग,ठियोग,सोलन और सिरमौर का मटर सब्जी मंडी सोलन में पहुंचा, लेकिन सोलन और सिरमौर का मटर 40 से ₹50 प्रति किलो के बीच में बिका. वहीं, करसोग से आने वाले मटर के दाने मोटे होने के कारण मटर 70 से ₹75 प्रति किलो के बीच में बिका.
55 रुपए किलो तब बिकेगा मटर:सब्जी मंडी सोलन की आढ़ती हेमंत साहनी,हरीश मेहता और विकी का कहना है कि आने वाले दिनों में किसानों को मटर के दाम ₹50 से ₹55 तक मिल सकते हैं ,क्योंकि बाहरी राज्यों में पहाड़ी मटर की डिमांड ज्यादा है. हालांकि ,सोलन सिरमौर का मटर ग्रेड के हिसाब से लिया जा रहा,लेकिन करसोग और ठियोग का मटर मोटे दाने का है. ऐसे में इसकी डिमांड बाहरी राज्य में अधिक देखने को मिल रही है.
आज सब्जियों का भाव:वहीं ,दूसरी तरफ सब्जी मंडी सोलन में सोमवार को गोभी ₹15 किलो के हिसाब से बिकी. टमाटर की डिमांड कम होने की वजह से आज टमाटर प्रति क्रेट ₹370 बिका. वहीं ,आज किसानों को मशरूम के दाम प्रति किलो ₹130 मिले. ऊना का प्याज ₹10 किलो,प्याज ₹11 किलो, ब्रोकली ₹30 किलो, शिमला मिर्च ₹25 किलो,बैंगन ₹18 किलो,करेला ₹49 किलो, भिंडी ₹50 किलो,बंद गोभी ₹5 किलो, फ्रास्बीन ₹35 किलो,गाजर ₹28 किलो और लहसुन ₹45 किलो के हिसाब से बिका है।
ये भी पढ़ें:गुजरात, महाराष्ट्र की मंडियों में करसोग के मटर की धूम, सोलन और सिरमौर के मटर के दाम कम