सोलन:देश भर की बड़ी सब्जी मंडियों में लगातार पहाड़ी लोकल मटर की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. इन दिनों सब्जी मंडी सोलन से करसोग का मटर बाहरी राज्यों की बड़ी मंडियों गुजरात,महाराष्ट्र पहुंचाया जा रहा. जिसकी डिमांड काफी ज्यादा है. मटर की क्वालिटी बेहतर है, ऐसे में लगातार इसकी डिमांड भी बढती जा रही है. सोमवार को प्रति किलो करसोग से आने वाले मटर के दाम किसानों को ₹55 मिले और दूसरी तरफ सोलन, सिरमौर से आने वाला मटर 50 से ₹52 प्रति किलो बिका. ग्रेडिंग के हिसाब से करसोग का मटर बेहतर और मोटे दाने का है.
मशरूम और फूल गोभी में उछाल:वहीं, दूसरी तरफ को सोमवार को सब्जी मंडी सोलन में फूल गोभी के दामों में भी तेजी देखने को मिली. फूलगोभी जो पिछले सप्ताह 8 से ₹10 किलो बिक रही थी. आज ₹14 प्रति किलो बिक रही है. वहीं, दूसरी तरफ आज मशरूम के दामों में भी उछाल देखने को मिला.मशरूम आज ₹140 प्रति किलो बिका. यही दाम पिछले सप्ताह से 100 से ₹110 किसानों को मिल रहे थे.
तीन राज्यों में जा रहा करसोग का मटर:सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा का कहना है कि पहाड़ी लोकल मटर की डिमांड लगातार बाहरी राज्यों की बड़ी मंडियों में बढ़ रही और बेहतर दाम भी किसानों को मिल रहे हैं .फिलहाल करसोग का मटर गुजरात, महाराष्ट्र ,राजस्थान जैसी बड़ी मंडियों के लिए जा रहा, जिसके दाम आज ₹55 प्रति किलो मिले. वहीं, दूसरी तरफ सोलन ,सिरमौर का मटर सब्जी मंडी में पहुंच रहा. जिसके दाम 50 से ₹52 प्रति किलो मिल रहे हैं. फिलहाल बारिश का असर पड़ा है. ऐसे में मटर की मात्रा सब्जी मंडी में कम पहुंच रही हैं.
आज सब्जियों का भाव:सोमवार को सब्जी मंडी सोलन में ऊना का आलू ₹10 किलो,प्याज ₹11 किलो,ब्रोकली ₹30 किलो,शिमला मिर्च ₹25 किलो, बैंगन ₹18 किलो, करेला ₹49 किलो, भिंडी ₹50 किलो, बंद गोभी ₹5 किलो,फ्रास्बीन ₹35 किलो, गाजर ₹28 किलो,लहसुन ₹45 किलो के हिसाब से बिका.
ये भी पढ़ें :सोलन सब्जी मंडी में आज सब्जियों के दाम गिरे, गर्मियों में सब्जियां खराब होने के चलते गिरावट