सोलन:हिमाचल प्रदेश में नगदी फसलों को लेकर लगातार इस साल किसान परेशान दिखाई दे रहे थे, क्योंकि एक तरफ बारिश ना होने के चलते जहां किसानों की फसल सही नहीं हुई.वहीं, दूसरी तरफ किसानों को फसलों के दाम भी बेहतर नहीं मिल रहे थे, लेकिन सब्जी मंडी सोलन में सोमवार को चैल चौक मंडी से पहुंचा मटर बढ़िया दामों में बिका. जिसके प्रति किलो ₹34 से ₹40 किलो तक के दाम मिले. मटर जो पिछले एक सप्ताह से 25 से ₹30 किलो बिक रहा था आज उसके एकदम से बेहतर दाम किसानों को मिले.
अच्छी क्वालिटी का आया मटर:मंडी चैल चौक से पहुंचा मटर क्वालिटी में बेहतर आया, ऐसे में आज बेहतर दाम मटर के किसानों को मिले हैं. शुरुआती दिनों में मंडी जिले के करसोग से मटर की खेप सब्जी मंडी सोलन में पहुंची थी. जिसके दाम किसानों को 30 से ₹35 प्रति किलो मिले थे.उसके बाद सोलन और सिरमौर के क्षेत्रों से मटर सब्जी मंडी सोलन में पहुंचना शुरू हुई जिसके किसानों को 25 से ₹30 किलो दाम मिल रहे थे. वहीं, आज मंडी चैल चौक से पहुंचा मटर क्वालिटी में बेहतर और इसके दाम किसानों को बेहतर मिले हैं. वहीं ,दूसरी तरफ आज सब्जी मंडी सोलन में जालंधर का आलू भी पहुंचा जो प्रति किलो ₹9 बिका.
गोभी इस भाव में बिकी:सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती हेमंत साहनी ने बताया कि आज सब्जी मंडी सोलन में चैल चौक मंडी का मटर पहुंचा ,जो प्रति किलो ₹34 से ₹40 तक बिका. वहीं, आज सब्जी मंडी सोलन में जालंधर से आलू की खेप पहुंची जो ₹9 किलो के हिसाब से बिका. आलू बढ़िया क्वालिटी का आया, ऐसे में दाम भी आज आलू के बेहतर मिले. आज लोकल गोभी 12 से ₹18 प्रति किलो सब्जी मंडी सोलन में बिकी.