सोलन:शुक्रवार का दिन सब्जी मंडी सोलन में किसानों के लिए बेहतर रहा. पहाड़ी गोभी के दाम सब्जी मंडी सोलन में आज प्रति किलो ₹15 किलो किसानों को मिले .पिछले 1 सप्ताह के मुकाबले यह दाम किसानों के लिए बेहतर है ,क्योंकि पहाड़ी गोभी ₹2 से ₹3 और उसके बाद ₹7 से ₹8 किलो तक का सब्जी मंडी सोलन में बिक रही थी ,लेकिन आज हरियाणा से गोभी भी कम पहुंची और पहाड़ी गोभी भी, ऐसे में गोभी के दाम आज किसानों को बेहतर मिल गए.
मटर के दामों में स्थिरता:वहीं, दूसरी तरफ सब्जी मंडी सोलन में अहमदाबाद से आ रहे टमाटर के दाम आज ₹50 गिर चुके हैं सब्जी मंडी सोलन में आज टमाटर प्रति क्रेट रेट ₹450 बिका. वहीं ,लोकल मटर के आज किसानों को ₹25 तक दाम मिले. हालांकि, किसान मटर के दामों से इतने खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि शुरुआती दिनों में यही दाम ₹35 से ₹40 किलो तक किसानों को मिले थे, लेकिन लगातार दाम में स्थिरता बनी हुई है.
बाहरी राज्यों की सब्जियों ने बिगाड़ा पहाड़ी सब्जियों का दाम:किसान नगदी फसलों में मटर टमाटर गोभी शिमला मिर्च को लगाते ,लेकिन इस बार दामों में गिरावट देखने को मिली. कारण यह भी है कि पहाड़ी सब्जियों को खासी टक्कर बाहरी राज्यों की सब्जियों से मिली है, बाहरी राज्यों की सब्जियां जल्द ही सब्जी मंडी सोलन में पहुंचना शुरू हो चुकी थी और पहाड़ी राज्यों की सब्जियां देरी से सब्जी मंडी सोलन में पहुंची. ऐसे में दामों पर इसका जरूर असर पड़ा है .हालांकि ,सब्जी मंडी सोलन के आढ़तियों का कहना है कि धीरे-धीरे दामों में बदलाव होना शुरू हो जाएगा.