सोलन:सब्जी मंडी सोलन में बुधवार को होली त्योहार के चलते खरीददार कम पहुंचे. ऐसे में सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव में कोई भी उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला.लगभग मंगलवार की तरह ही सब्जियों के दाम किसानों को मिले हैं . मशरूम ₹150 किलो और गोभी 10 से ₹15 किलो सब्जी मंडी सोलन में आज बिकी. पिछले कल की तरह ही यह दाम आज भी किसानों को मिले हैं .हालांकि ,शादियों के सीजन होने के चलते डिमांड ज्यादा होने के कारण सब्जी मंडी सोलन में मशरूम और गोभी ज्यादा पहुंची, लेकिन रेट में कोई भी बदलाव आज नहीं हुआ.
बाहरी राज्यों से मटर की आवक कम:किसानों के लिए सुखद बात यह है कि अब किसानों की गोभी जो पिछले 1 सप्ताह से 3 से 4 किलो बिक रही थी उसके दाम अब किसानों को ₹10 से ₹12 किलो के हिसाब से मिल रहे हैं. आज यह दाम ₹15 किलो तक जा पहुंचे .आने वाले समय में भी गोभी के दाम किसानों को बेहतर मिलने की उम्मीद है. वहीं ,दूसरी तरफ पहाड़ी मटर 23 से ₹25 किलो बिक रही है.आगामी दिनों में यही मटर के दाम और भी ज्यादा बढ़ सकते हैं, क्योंकि बाहरी राज्यों से अब मटर की खेप सब्जी मंडी में कम पहुंचने शुरू हो चुकी है.