सोलन:हिमाचल प्रदेश में मटर का सीजन लगभग समाप्ति की ओर है, लेकिन किसानों को अभी भी मटर के बेहतर दाम मिल रहे हैं. सब्जी मंडी सोलन में मंगलवार को करसोग के मटर के साथ-साथ कुल्लू और चौपाल का मटर भी पहुंचा. मटर बढ़िया क्वालिटी का है जिसके किसानों को ₹50 से लेकर ₹65 किलो तक दाम मिले. मंगलवार को सब्जी मंडी सोलन में डबल मंडी लगती है ऐसे में सब्जी की खेप काफी मात्रा में आज सब्जी मंडी सोलन पहुंची. आज सब्जी मंडी सोलन में करसोग, कुल्लू ,चौपाल के नेरवा,सिरमौर के शिलाई, रोनहाट,नोहराधार सोलन के कंडाघाट, चायल,देवठी, बसाल क्षेत्रों से मटर पहुंचा.
ग्रेडिंग के हिसाब से मिल रहे दाम:करसोग, कुल्लू और चौपाल का मटर क्वालिटी में बेहतर है. सोलन और सिरमौर के मटर को ग्रेडिंग के मुताबिक दाम मिल रहे है. सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती विक्की और हेमंत साहनी ने बताया कि लोकल मटर का सीजन लगभग खत्म होने वाला है, लेकिन ठंडे इलाकों का मटर मंडियों में पहुंचना शुरू हो चुका है. करसोग के बाद कुल्लू और चौपाल का मटर अब मंडी में पहुंचा ,जिससे किसानों को ₹50 से ₹65 किलो तक दाम मिल रहे हैं. वहीं ,दूसरी तरफ सोलन और सिरमौर का मटर भी सब्जी मंडी में पहुंच रहा. ग्रेडिंग के हिसाब से किसानों को 35 से लेकर ₹50 प्रति किलो दाम मिल रहे है.
बाहरी राज्यों में पहाड़ी मटर की मांग जारी:आढ़तियों का कहना है कि मटर सीजन के अंत तक किसानों को मटर के दाम ₹35 से लेकर ₹60 प्रति किलो तक मिलते रहेंगे ,हालांकि बाहरी राज्यों में डिमांड अभी स्थिर है, क्योंकि महाराष्ट्र का लोकल मटर भी शुरू हो चुका है ,लेकिन पहाड़ी मटर की डिमांड फिर भी बाहरी राज्यों में देखने को मिल रही है.