हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहाड़ी गोभी पर भारी हरियाणा की गोभी: 3 रुपए किलो ज्यादा मिला दाम, जानें आज सब्जियों का भाव - Vegetable prices in Himachal

सोलन में आज फिर पहाड़ी गोभी पर हरियाणा की गोभी भारी पड़ी. हरियाणा की गोभी 8 रुपए किलो बिकी.वहीं, पिछले कुछ दिनों के मुकाबले आज पहाडी गोभी ज्यादा दामों पर 5 रुपए किलो बिकी, लेकिन हरियाणा की गोभी को इस सीजन में अभी तक मात नहीं दे पाई.

पहाड़ी गोभी पर भारी हरियाणा की गोभी
पहाड़ी गोभी पर भारी हरियाणा की गोभी

By

Published : Mar 4, 2023, 8:04 AM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश में इन दिनों किसानों द्वारा गोभी, शिमला मिर्च, मटर जैसी नगदी फसलें लगाई गई है. किसान उम्मीद भी यही कर रहे हैं कि उन्हें अपनी फसलों के बेहतर दाम मिले, लेकिन इन दिनों सब्जी मंडियों में जिस तरह से किसान दामों की उम्मीद कर रहे थे उस तरह से किसानों को सब्जियों के दाम नहीं मिल पा रहे हैं. कारण यह भी है कि बाहरी राज्यों से आने वाली सब्जियां बेहतर किस्म की है और जिस तरह से सब्जी मंडी में किसान अपनी सब्जियां लेकर आ रहे हैं उनके दाम कम लग रहे हैं.

हरियाणा की गोभी पहाड़ी गोभी पर भारी:सब्जी मंडी सोलन में शनिवार को पहाड़ी गोभी ₹5 किलो बिकी है ,जबकि हरियाणा से आने वाली गोभी ₹8 किलो के हिसाब से आज सब्जी मंडी सोलन में बिकी है, हालांकि पहाड़ी गोभी के आज बेहतर दाम किसानों को मिले हैं ,लेकिन हरियाणा की गोभी के दामों से यह दाम कम है. कारण यह माना जा रहा है कि पहाड़ी गोभी बेहतर किस्म की नहीं है और किसानों द्वारा उसे ऐसे ही सब्जी मंडी में पहुंचाया जा रहा है. वहीं, हरियाणा से आने वाली गोभी बेहतर किस्म की है और क्वालिटी की है और आढ़ती उसे खरीद भी ज्यादा रहे हैं.

पहाड़ी मटर बिका 24 रुपए किलो:वहीं ,दूसरी तरफ सब्जी मंडी सोलन में आज पहाड़ी मटर के दाम ₹24 किलो लगे हैं और सब्जी मंडी सोलन में मशरूम फिर कम दामों पर बिका है, आज मशरूम ₹120 प्रति किलो बिका है, सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती हेमंत साहनी का कहना है कि हरियाणा से आने वाली गोभी बेहतर क्वालिटी बेहतर रंग की है तो ऐसे में आढ़ती उसके बेहतर दाम भी दे रहे हैं. आज ₹8 किलो के हिसाब से हरियाणा से आने वाली गोभी बिकी है ,लेकिन लोकल और पहाड़ी गोभी जिस तरह से सब्जी मंडी में पैकिंग में आ रही है और उसकी क्वालिटी भी अच्छी नहीं है ऐसे में पहाड़ी गोभी के दाम कम मिल रहे हैं. वहीं आज पहाड़ी मटर में तेजी देखने को मिली है जिसके ₹2-3 अधिक दाम किसानों को मिले हैं,वहीं आज मशरूम ₹120 प्रति किलो के हिसाब से बिका है.

आज सब्जियों का भाव:सब्जी मंडी सोलन में शनिवार को पहाड़ी गोभी ₹5 किलो हरियाणा से आने वाली गोभी ₹8 किलो,मशरूम ₹120 किलो, पहाड़ी मटर ₹24 किलो, अहमदाबाद से आने वाला टमाटर प्रति क्रेट ₹400, शिमला मिर्च ₹40, बैंगन ₹30, करेला ₹80, भिंडी ₹55, बंद गोभी ₹6, फ्रास्बीन ₹50 , गाजर ₹15 , लहसुन ₹45 और आलू ₹6.50 किलो के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में आज बिके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details