सोलन:बद्दी-चंडीगढ़ रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहित की गई भूमि को लेकर आज निमंत्रण पैलेस बद्दी में जन सुनवाई रखी गई थी. इसकी अध्यक्षता एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जन ने की. बैठक में 10 गांवों के प्रभावित किसानों और नागरिकों ने भाग लिया जिनकी जमीन रेलवे अधिग्रहण में आई है. बैठक शुरू होते ही वहां पर उपस्थित किसानों ने केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से कम मुआवजा देने का विरोध करना शुरू कर दिया और उसके बाद जमकर हंगामा शुरू हो गया.
सरकार पर बरसे पूर्व विधायक
किसानों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले तो हमें लूटने के लिए सर्कल रेट ही कम कर दिए जबकि रेट बढ़ने चाहिए थे. आज जो रेट रेलवे दे रहा है, वह बद्दी में कहीं भी नहीं है. इसके बाद बैठक में आए दून के पूर्व कांग्रेस विधायक और प्रदेश कांग्रेस उपप्रधान राम कुमार चौधरी ने जन सुनवाई में सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार केंदूवाल, लंडेवाला, बद्दी, शीतलपुर, कल्याणपुर, चकजंगी, बिलांवाली गुजरां, संडोली, सराजमाजरा लुबाणा के किसानों को मारना चाहती है. रामकुमार चौधरी ने कहा कि सरकार और विधायक मिलकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं और उनकी करोड़ों की जमीनों को औने-पौने दामों में लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम विकास का विरोध नहीं करना चाहते हैं लेकिन जिसमें जनता ही पिस जाए, ऐसा विकास किस काम का.
मुआवजे को लेकर आर-पार